अफगानिस्तान की यात्रा कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गीलानी ने 16 अप्रैल को कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान का समान शत्रु है और दोनों पक्षों को एकजुट होकर आतंकवाद का विरोध करना चाहिए।
गिलानी ने उसी दिन काबुल में अफ़गान राष्ट्रपति हामिद करज़ई के साथ वार्ता के बाद आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान सरकार राष्ट्रीय शांति और जातीय सुलह प्राप्त करने में अफगानिस्तान को लगातार समर्थन देती रहेगी। पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैत्रीपूर्ण संबंध पुराना है। दोनों देशों के बीच संबंध और गहरा किया जाएगा।
करजई ने गिलानी के साथ अफगानिस्तान के राष्ट्रीय शांति और जातीय सुलह आदि मुद्दों पर वार्ता की। दोनों पक्षों का समान विचार है कि आतंकवाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान का समान शत्रु है
इधर के दिनों में अफगान तालिबान सक्रिय हो रहा है। काबुल समेत कई क्षेत्रों में सुरक्षा की स्थित बिगड़ रही है। (मीनू)