बोआओ एशिया मंच का 2011 का सम्मेलन 16 तारीख के तीसरे पहर समाप्त हुआ ।
इस वार्षिक सम्मेलन का मुख्य विषय है समाविष्ट विकास ,समान कार्यसूची व नयी चुनौती ।चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिन थाओ ने सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में समान विकास बढाओ, सामंजस्यपूर्ण एशिया का साझा निर्माण करो शीर्षक भाषण दिया था।रूसी राष्ट्रपति मेडवेदेव ,ब्राजीली राष्ट्रपति रोसेफ और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जुमा इस मंच में उपस्थित हुए ।
मंच के महासचिव चाओ वन चोंग ने 16 तारीख को एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि इस मंच में भाग लेने वाले अधिकांश प्रतिनिधि पूर्वी एशियाई देशों व क्षेत्रों से हैं ।आशा है कि भविष्य में विभिन्न देशों व क्षेत्रों के प्रतिनिधि अधिक संतुलित होंगे ।इस के अलावा उन्होंने यह आशा भी प्रकट की कि यह मंच एशिया के अलावा विश्व के अन्य हिस्सों में भी बहुत नामी होगा।
चाओ वन चोंग ने कहा कि बोआओ एशिया मंच एशिया व नवोदित आर्थिक समुदायों पर ध्यान देता है ।इस मंच में एशिया की एकीकरण व क्षेत्रीय सहयोग में समावेश व समान विजय पूरा करने के बारे में जो सुझाव व विचार प्रस्तुत किये गये हैं ,वे संग्रित कर पुस्तक प्रकाशित की जाएंगी जिस से संबंधित सरकारों को मदद मिलेगी ।