15 अप्रेल को जापानी मीडिया से मिली खबर के अनुसार जापान के आणविक ऊर्जा संघ के विशेषज्ञ ने कहा कि दूषित पानी को दूर करने व मरम्मत करने के काम के सुचारू रूप से चलने की स्थिति में भी फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र के परमाणु ईँधन को स्थिर बनाकर नई विकिरण को पैदा होने से रोकने में कम से कम 2 महीने का समय लगेगा।
विशेषज्ञ का विचार है कि परमाणु संयंत्र में विकिरण युक्त पानी को कहीं और ले जाने का काम पूरा करने में ज्यादा समय लगेगा। केवल दूषित पानी की सफाई करने के बाद कर्मचारी घटनास्थल में प्रवेश कर सकते हैं और परमाणु रिऐक्टर की कूलिंग-व्यवस्था की मरम्मत कर सकते हैं।