एशियाई दोशों को मिलकर समावेशित विकास पर अमल करना चाहिये।भारतीय उद्योग परिसंघ के महासचिव राजीव कुमार ने 15 अप्रेल को 2011 में बाओ एशिया मंच के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेते हुए यह बात कही।श्री कुमार ने कहा कि समान रूप से समावेशित विकास अमल में लाने के लिये एशियाई देशों को अपने-अपने देश में आर्थिक विकास बढ़ाने व बेरोज़गारी दर कम करने के साथ-साथ एक दूसरे से मैत्री, विश्वास व व्यापारिक सहयोग भी मज़बूत करना चाहिये।
श्री कुमार का मानना है कि नवोदित आर्थिक बाज़ार के प्रतिनिधि के रूप में चीन और भारत को आपसी विश्वास और सहयोग मज़बूत कर व्यापारिक लेन-देन व निवेश बढ़ाना चाहिये जिससे विकासशील देशों के बीच सहयोग करने का नमूना स्थापित हो सके।
(लिली)