सूत्रों के अनुसार, भारतीय शिल्पकला वस्तु के निर्यातक हांगकांग घरेलू सामान प्रदर्शनी, हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय गृह वस्त्र प्रदर्शनी व हांगकांग उपहार प्रदर्शनी में भाग लेंगे। उन का लक्ष्य है कि दुनिया में दिन प्रति दिन तीव्र बाजार प्रतियोगिता में नए ग्राहकों को आकर्षित किया जाएगा।
अब तक भारतीय शिल्पकला वस्तुएं मुख्य रूप से अमरीका व युरोप को निर्यात की जाती हैं।