पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इधर के दिनों में पाकिस्तान ने 11 लोगों से गठित एक प्रतिनिधि मंडल तेहरान भेजकर ईरान के साथ गैस पाईप लाइन समझौते पर वार्ता की।
पाकिस्तानी आर्थिक विशेषज्ञ ज़ाफार मोएन नासीर ने कहा कि वार्ता अंतिम स्थिति में है। यदि दोनों पक्षों में सहमति हो जाती है , तो अगले 2 या 3 वर्षों में पाकिस्तान इस योजना से 75 करोड़ घन फीट गैस की आपूर्ति प्राप्त करेगा, ताकि देश में गैस की आपूर्ति की कमी की स्थिति को हल्का किया जा सके।(देव)