इस वर्ष की पहली तिमाही में चीन और ब्राज़िल, रूस भारत व दक्षिण अफ्रिका के बीच व्यापार की आयात निर्यात रकम 59 अरब 90 करोड़ अमरीकी डोलर थी, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 45.8 प्रतिशत बढ़ी है और इसी काल में चीनी विदेशी व्यापार के आयात निर्यात की कुल वृद्धि स्तर से 16.3 प्रतिशत ज्यादा है। चीनी कस्टम कार्यालय ने 15 अप्रेल को इस की पुष्टी की।
सूत्रों के अनुसार अन्य ब्रिक्स देशों से चीन का आयात 33 अरब अमरीकी डोलर है, जबकि निर्यात 26 अरब 85 करोड़ अमरीकी डोलर। व्यापारिक असंतुलन 6 अरब 19 करोड़ अमरीकी डोलर, जो 5.5 गुना बढ़ा है।
इस के अलावा, इस वर्ष की पहली तिमाही में चीन और भारत, रूस ,ब्राज़िल व दक्षिण अफ्रिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार दस अरब अमरीकी डोलर को पार कर गया, जिन में भारत प्रथम स्थान पर है।
(श्याओ थांग)