चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने 15 अप्रैल को बोआओ में कहा कि चीन आपसी लाभ व समान जीत वाली खुली रणनीति अपनाता रहेगा, अपनी विदेश नीति में एशिया को प्राथमिकता देता रहेगा, एशियाई देशों के साथ अच्छे पड़ोसी व आपसी लाभ वाले सहयोग का सक्रिय विकास करता रहेगा।
बोआओ वर्ष 2011 वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में चीन मैक्रो आर्थिक संतुलन व आर्थिक ढांचे के परिवर्तन में आयात की महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा और व्यापारिक आय व्यय के बुनियादी संतुलन को मज़बूत करेगा। इससे एशियाई देशों यहां तक कि विश्व के विभिन्न देशों के चीन में अपने निर्यात के लिए मौका प्रदान होगा।
हू चिनथाओ ने कहा कि चीन विश्व आर्थिक निपटारे व क्षेत्रीय सहयोग में सक्रिय रूप से भाग लेगा और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था के ज्यादा न्यायपूर्ण व युक्तियुक्त रास्ते की ओर विकास को आगे बढ़ाएगा।
हू चिनथाओ के अनुसार चीन मैत्रीपूर्ण वार्ता व शांतिपूर्ण तरीके से पड़ोसी देशों के बीच मौजूद प्रादेशिक भूमि, प्रादेशिक समुद्र व समुद्री अधिकार से जुड़े मुठभेड़ों का समाधान करने का पक्ष लेता रहेगा और क्षेत्रीय गर्म सवालों पर अपनी रचनात्मक भूमिका अदा करेगा।
(श्याओ थांग)