चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने 14 अप्रैल को हाईनान प्रांत के सानया शहर में बोआओ एशिया मंच की परिषद के सदस्यों के साथ मुलाकात की।
हु चिनथाओ ने पिछले एक साल में मंच के विभिन्न कार्यों की सफलता के लिए प्रशंसा की और कहा कि वर्ष 2010 मंच की स्थापना की 10 वीं वर्षगांठ है। पिछले 10 वर्षों में बोआओ एशिया मंच विश्व में एक महत्वपूर्ण आर्थिक मंच बना है और क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग और एशिया व अन्य क्षेत्रों के बीच बातचीत व सहयोग को और बढ़ाने के लिए सकारात्मक भूमिका निभाई है।
हु चिनथाओ ने यह भी कहा कि इस मंच का विषय सहिष्णुतापूर्ण विकासः समान कार्य व नई चुनौतियां है। उन्होंने विभिन्न पक्षों से सहिष्णुतापूर्ण विकास व निरंतर विकास के लिए गहरा विचार-विमर्श करने की आशा जताई।
बोआओ एशिया मंच के निदेशक, पूर्व जापानी प्रधान मंत्री फासो फुकुडा ने मंच में चीन के समर्थन के लिए आभार जताया।
(देव)