ब्रिक्स देशों के औद्योगिक व वाणिज्यिक जगत के समान बयान में अर्थव्यवस्था का स्थिर उत्थान तथा अनवरत विकास सुनिश्चित करना हाल में ही ब्रिक्स देशों का अहम काम माना गया है।ब्रिक्स देशों के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग मज़बूत करने की व्यापक गुंजाईश होगी।इसके साथ-साथ इससे विश्व अर्थव्यवस्था के विकास तथा समृद्धि पर ज़्यादा अधिक और सक्रिय असर भी पड़ेगा।समान बयान में दस पक्षों के काम के लिये सुझाव भी दिये गये जिनमें सहयोग मज़बूत करना,व्यापार संरक्षणवाद का विरोध करना,नयी अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था स्थापित करना और अनवरत विकास साकार करना आदि विषय शामिल हैं।
2011 में ब्रिक्स देशों के औद्योगिक व वाणिज्यिक जगत मंच ब्रिक्स देशों के नेताओं के शिखर का सहयोगी कार्यक्रम है,जो दो दिन चला।ब्रिक्स देशों से आये करीब 500 राजनयिक,औद्योगिक व वाणिज्यिक जगत के प्रतिनिधियों ने इस मंच में हिस्सा लिया।
(लिली)