तुर्की के राष्ट्रपति अब्दुल्लाह गुल और यात्रा पर आए पाक राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने 13 अप्रैल को अंकारा में कहा कि दोनों देश अफ़गानिस्तान में शांति की बहाली का समर्थन करते हैं।
राष्ट्रपति गुल ने जरदारी के साथ हुई वार्ता के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तुर्की अफ़गानिस्तान शांति से संबंधित सभी हितकारी गतिविधियों पर ध्यान देता है। तुर्की और पाकिस्तान अफ़गानिस्तान की स्थिरता व शांति के लिए सकारात्मक कोशिश करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि तुर्की ने न सिर्फ़ सैन्य क्षेत्र में अफ़गानिस्तान का समर्थन किया है, बल्कि चिकित्सा, शिक्षा और अर्थव्यवस्था आदि क्षेत्रों में इस देश के लिए भारी योगदान किया है।
ज़रदारी ने कहा कि पाकिस्तान अफ़गानिस्तान में शांति कायम करने के लिए सभी कार्यवाहियों का समर्थन करने को तैयार है।
(श्याओ थांग)