ब्रिक्स देशों का उद्योग व वाणिज्य मंच 13 व 14 अप्रैल को हाईनान के सानया शहर में आयोजित हो रहा है। सम्मेलन में ब्राज़ीली राष्ट्रीय औद्योगिक संघ के अध्यक्ष रोब्सन अंद्राडे ने हमारे संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि ब्रिक्स देश विश्व अर्थव्यवस्था के विकास में और व्यापक योगदान कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि विश्व के 40 प्रतिशत वाली जनसंख्या का ब्रिक्स देश विश्व आर्थिक विकास में शामिल हैं। इससे लगातार बढ़ने वाला उपभोक्ता बाज़ार ही नहीं, सृजनात्मक व सामाजिक आर्थिक विकास की भारी निहित शक्ति भी जाहिर होती है। विश्व को इस प्रकार के तथ्य का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि पांच ब्रिक्स देश विश्व अर्थव्यवस्था में ज्यादा से ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान पा रहे हैं।
अंद्राडे ने कहा कि ब्रिक्स देशों ने विश्व आर्थिक पुनरुत्थान प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई। आर्थिक, वित्तीय व मुद्रा क्षेत्रों में इन देशों द्वारा उठाए गए कदमों ने आर्थिक संकट से पैदा कुप्रभाव को कारगर ढंग से दूर किया है।
(श्याओ थांग)