वर्ष 2011 में चीनी विदेशी व्यापार के सकारात्मक व आशाप्रद विकास का रूझान बरकरार रहेगा। चीनी राष्ट्रीय व्यापार संवर्द्धन समिति के उपाध्यक्ष य्वू फिंग ने 14 अप्रैल को हाईनान के सानया शहर में उक्त बात कही।
संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि हालांकि गत मार्च माह में चीनी विदेशी व्यापार में असंतुलन की स्थिति पैदा हुई, लेकिन पूरे वर्ष के विकास के रूझान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। साथ ही व्यापारिक असंतुलन से जाहिर है कि चीन सरकार आयात, विदेशी व्यापार की गुणवत्ता व संतुलन पर ध्यान देती है। य्वू फिंग के विचार में इस वर्ष चीनी विदेशी व्यापार पहले की ही तरह आशाप्रद एवं सकारात्मक होगा।
उन्होंने अनुमान लगाया कि इस वर्ष के अंत तक चीनी विदेशी व्यापार की संतुलित स्थिति बरकरार रहेगी।
(श्याओ थांग)