चीनी अंतरराष्ट्रीय व्यापार संवर्द्धन समिति के उपाध्यक्ष य्वू फिंग ने 14 अप्रैल को हाईनान के सानया शहर में कहा कि ब्रिक्स देशों का उद्योग व वाणिज्य मंच स्थाई सचिवालय की स्थापना करेगा।
उन्होंने कहा कि मौजूदा ब्रिक्स देशों के उद्योग व वाणिज्य मंच में भाग लेने आए विभिन्न देशों के व्यक्तियों का समान विचार है कि यह मंच न सिर्फ़ ब्रिक्स देशों के औद्योगिक व वाणिज्यिक जगतों के बीच वार्ता की मज़बूती, आर्थिक व व्यापारिक सहयोग गहन करने और नवोदित देशों के औद्योगिक व वाणिज्यिक जगतों की आवाज़ की अभिव्यक्ति तथा वस्तुगत सहयोग की स्थापना का महत्वपूर्ण मंच है, बल्कि ब्रिक्स देशों के नेताओं की शिखर वार्ता की आपूर्ति भी है। इस तरह ब्रिक्स देशों की शिखर वार्ता के दीर्घकालिक आयोजन के लिए एक सचिवालय स्थापित करने की जरूरत है।
य्वू फिंग ने कहा कि सचिवालय रोज़ाना संपर्क व सहयोग मजबूत करेगा, उद्योग व वाणिज्य मंच की समान तैयारी करेगा, सम्मेलन के मेज़बान देश की मदद देकर भागीदारों व प्रवक्ताओं को निमंत्रण देगा, साथ ही सामान्य व्यापारिक पूंजी के संवर्द्धन कार्य को लेकर विचार विमर्श मजबूत करेगा।
(श्याओ थांग)