बोओ एशिया मंच का 2011 वार्षिक सम्मेलन 14 अप्रैल को शुरू हो गया। इस के तहत विभिन्न विषयों पर बैठकें भी आरंभ हो गयीं। दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से आए मेहमान दक्षिण चीन के हाइनान प्रांत के बोओ में इंटरनेट के भविष्य, एशिया के विकास में चीनी उद्यमों की हिस्सेदारी और महिलाओं के नेतृत्व पर विचार-विमर्श करेंगे।
14 अप्रैल को लोग गोल्फ निमंत्रण टूर्नामेंट और ब्रिज गेम में उपस्थित हुए और दोपहरबाद कई जानी-मानी महिलाएं महिलाओं के नेतृत्व पर विचार प्रकट करेंगी, चीनी उद्यमों के प्रतिनिधि एशिया का आर्थिक विकास बढ़ाने पर विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही गैरसरकारी उपक्रम, चीन स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सी.ई.ओ. और युवा नेता भी अलग-अलग तौर पर गोल मेज़ सम्मेलन बुलाएंगे। शाम को जाने-माने उपक्रम इंटरनेट की भविष्यवाणी करेंगे।
वर्तमान वार्षिक सम्मेलन में दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से आए 1400 प्रतिनिधि उपस्थित होंगे और सम्मेलन का विषय है सहिष्णुतापूर्ण विकासः समान कार्य व नई चुनौती।
(ललिता)