चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने 13 अप्रैल को हाईनान के सानया शहर में ब्रिक्स देशों के तीसरे शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ज़ुमा से मुलाकात की। दोनों ने चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच सर्वतोन्मुखी रणनीतिक साझेदारी और समान रूचि वाले अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर गहन विचार-विमर्श किया।
हू चिनथाओ ने ब्रिक्स देश व्यवस्था में दक्षिण अफ्रीका की भागीदारी पर बधाई देते हुए कहा कि चीन दक्षिण अफ्रीका समेत ब्रिक्स देशों के अन्य सदस्यों के साथ सहयोग को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा। राष्ट्रपति ज़ुमा ने इस व्यवस्था में अपनी भागीदारी के समर्थन को लेकर चीन को धन्यवाद देते हुए कहा कि ब्रिक्स देश व्यवस्था में दक्षिण अफ्रीका की भागीदारी से इस व्यवस्था में अफ्रीका का प्रतिनिधित्व जाहिर हुआ। यह दक्षिण अफ्रीका ही नहीं, अफ्रीका महाद्वीप के लिए भी फायदेमंद होगा।
हू चिनथाओ ने कहा कि चीन और दक्षिण अफ्रीका समान विकासशील देश हैं। चीन दक्षिण अफ्रीका के साथ मिलकर आपस में उच्चस्तरीय आवाजाही को घनिष्ठ करने, वस्तुगत सहयोग मजबूत करने, मानवीय आदान प्रादन आगे बढ़ाने, अंतरराष्ट्रीय मामलों में पारस्परिक सहयोग व चौतरफ़ा साझेदारी को मज़बूत करने की कोशिश करेगा।
(श्याओ थांग)