13 अप्रैल को जारी बोआओ एशिया मंच की नवोदित शक्तियों के प्रति वर्ष 2011 वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय संकट के बाद नवोदित शक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय स्थान पड़े पैमाने पर बढ़ा है।
रिपोर्ट का कहना है कि अमरीका में हुए वित्तीय संकट ने विश्व में आर्थिक मंदी पैदा की, विकसित देश संकट के शिकार बन गए,इस के साथ विश्व की स्थिति में बहुत परिवर्तन हुआ है। नवोदित शक्तियां अंतर्राष्ट्रीय कार्य में भाग ले रही हैं, उदाहरण के लिए मौसम परिवर्तन,आतंकवाद, इन कार्यवाईयों ने विश्व अर्थतंत्र के न्यायोचित विकास को बढ़ाया है।(होवेइ)