ब्राज़ील,रूस,भारत,चीन और दक्षिण अफ़्रीका यानी ब्रिक देशों की पहली बार व्यापार मंत्री सभा 13 तारीख को को चीन के सान्या शहर में आयोजित हुई। चीनी वाणिज्य मंत्री छेन डे मिन्ग ने सभा के बाद कहा कि पांच देशों के मंत्रियों ने व्यापार व निवेश बढ़ाकर सहयोग मजबूत करने पर सहमति की है और विभिन्न प्रकार के व्यापार-संरक्षणवाद का विरोध करने का वचन निभाया है।
छेन डे मिन्ग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उक्त लक्ष्य साकार करने के लिए मंत्रियों ने ठोस कदम उठाने के लिए संपर्क दल बनाने पर सहमति की है, ताकि ब्रिक्स देशों के बीच आर्थिक सहयोग और दूसरे विकासमान देशों के साथ दक्षिण-दक्षिण सहयोग बढ़ाया जा सके।
छेन डे मिन्ग ने यह भी कहा कि पांच देशों के मंत्रियों का समान विचार है कि ब्रिक देशों को बीस-देशों के समूह,मौसम परिवर्तन और दोहा राउन्ड वार्ता में समन्वय बढ़ाने की ज़रूरत है, ताकि विकासमान देशों के हितों की ज्यादा अच्छी तरह से रक्षा की जा सके।(होवेइ)