उसी दिन आयोजित संवाददाता सम्मेलन में द्वोर्कोविच ने कहा कि सानया शिखर सम्मेलन की विशेषता है कि दक्षिण अफ्रीका नए सदस्य के रुप में ब्रिक्स देशों में भाग ले रहा है। यह न सिर्फ भौगोलिक व आर्थिक संरचना में इस तंत्र का विस्तार है, बल्कि ब्रिक्स देशों के सहयोग के लिये भी नए अवसर लाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि ब्रिक्स देशों के नेताओं की वार्ता का प्रमुख मुद्दा है कि महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर विचार-विमर्श करें,ताकि वर्तमान के सहयोग को आगे बढ़ाया जा सके। सानया शिखर सम्मेलन में संबंधित देश सहयोग के विस्तार के बारे में चर्चा करेंगे।
अंजली