ब्रिक्स देशों की तीसरी शिखर वार्ता 14 अप्रैल को चीन के हाइनान प्रांत के सानया शहर में आयोजित होगी। चीनी विदेश मंत्रालय के न्यूज विभाग के काउंसलर वु फेंग ने 12 अप्रैल को सीआरआई संवाददाता से कहा कि अब तक कुल 800 से ज्यादा चीनी-विदेशी संवाददाताओं ने वर्तमान सम्मेलन को कवर करने के लिए पंजीकरण कराया है। चीन सम्मेलन के लिए न्यूज केंद्र स्थापित कर स्वयंसेवा प्रदान करता है और मीडिया को सुविधाएं देता है।
वु फेंग ने कहा कि सभी क्षेत्रों में वर्तमान सम्मेलन के परिणामों और विभिन्न क्षेत्रों में ब्रिक्स देशों के व्यावहारिक सहयोग को कवर करने के लिए चीनी प्रतिनिधिमंडल का न्यूज विभाग सिलसिलेवार गतिविधि व मंच आयोजित करेगा। मिसाल के लिए चीनी वाणिज्य मंत्रालय ब्रिक्स देशों का आर्थिक व व्यापारिक मंत्री सम्मेलन आयोजित करेगा, चीनी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संवर्द्धन समिति और राष्ट्रीय विकास बैंक भी अलग-अलग तौर पर व्यापारिक व औद्योगिक मंच तथा बैंकिंग सहयोग व्यवस्था मंच आयोजित करेंगे।
इसके अलावा ब्रिक्स देशों के नेताओं की हर मुलाकात के बारे में चीन तुरंत ही न्यूज केंद्र के जरिए जानकारी देगा और सम्मेलन के अंतिम परिणामों संबंधी दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी शीघ्र विभिन्न देशों के संवाददाताओं को देगा।
(मीनू)