भारत एक नये तरह के मानवरहित हवाई विध्वंसक वाहन का अध्ययन कर रहा है, जो मिसाइलों और बमों के साथ चल सकता है।
समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया की 11 अप्रैल की खबर के मुताबिक भारतीय राष्ट्रीय रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन की ड्रॉप अकादमी के प्रधान डॉ. प्रहलाद के हवाले से कहा कि पहली किश्त के 50 करोड़ रूपये हासिल कर 15 से 18 विशेषज्ञों से गठित कार्य दल ने मानवरहित हवाई विध्वंसक वाहन के डिजाइन का काम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि भारत के इस अनमैन्ड एरियल व्हेकिल में कंप्यूटर, संचार व्यवस्था, गोला नियंत्रण व्यवस्था, दोस्त या दुश्मन पहचान सिस्टम, हवा टकराव की रोकथाम चेतावनी आदि सिस्टम लगेंगे।
(मीनू)