भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 12 अप्रैल को ब्रिक्स देशों की तीसरी शिखर वार्ता में भाग लेने चीन के सानया के लिए रवाना होंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने 11 अप्रैल को कहा कि भारत को उम्मीद है कि वर्तमान वार्ता के जरिए ब्रिक्स देशों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कहा कि मनमोहन 12 अप्रैल को चीन के सानया शहर के लिए रवाना होंगे। वे वहां ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और विभिन्न देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय व बहुपक्षीय वार्ता करेंगे। भारत को आशा है कि वर्तमान दुनिया की राजनीतिक व आर्थिक स्थिति पर विचार-विमर्श किया जाएगा और रुखों का समन्वय करते हुए सहयोग बढ़ाया जाएगा।
भारतीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और भारतीय मुख्य वाणिज्य संस्थाओँ के प्रतिनिधि भी प्रधानमंत्री के साथ चीन आएंगे।
भारतीय विदेश मंत्रालय के आर्थिक सहयोग विभाग के प्रमुख मानवीर सिंह ने सीआरआई संवाददाता को बताया कि भारत का चीन के साथ सहयोग संबंध बढ़ाने का रुख कभी नहीं बदला है। भारतीय प्रधानमंत्री सिंह और चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिन थाओ वर्तमान शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात करेंगे और राजनीति, अर्थव्यवस्था, व्यापार और सुरक्षा आदि सिलसिलेवार मुद्दों पर वार्ता करेंगे। भारत ब्रिक्स देशों के बीच और घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए चीन की प्रशंसा करता है।
चीन के बाद मनमोहन कजाखस्तान की 2 दिवसीय राजकीय यात्रा करेंगे। (मीनू)