भारत की राजधानी दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री सुश्री शीला दीक्षित ने 11 तारीख को नई दिल्ली में प्रेस को बताया कि दिल्ली के पानी में सुपरबग मौजूद होने की रिपोर्ट झूठी है और वहां पानी पीने योग्य साबित है । ब्रिटेन के स्वास्थ्य पत्रिका सैसट में प्रकाशित ताजा रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के सार्वजनिक जल प्रणाली में कीटाणु सुपरबग मौजूद है । इस का खंडन करते हुए शीला दीक्षित ने कहा कि कृपया दहशत न फैलाएं क्योंकि घबराने की कोई बात बिल्कुल नहीं है , दिल्ली में पानी की गुणवत्ता सरकारी मानकों के अनुरूप हैं और पीने के लिए काफी सुरक्षित है ।
इस के साथ साथ भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी 11 तारीख को घोषित किया कि दिल्ली के पर्यावरण में बहु-कीटाणु प्रतिरोधी क्षमता की मौजूदगी में तथाकथित सुपरबग जैसे जीवाणु से स्वास्थ्य को खतरा नहीं है और तथ्यों को दबाने का कथन भी निराधार है । उधर भारत के स्वास्थ्य सेवा के निदेशक श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार ने सुपरबग संबंधी रिपोर्ट को खारिज कर दिया है और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के द्वारा सभी चीजों की जांच की जाएगा और इसके बाद अंतिम बयान जारी किया जाएगा। भारत के स्वास्थ्य विशेषज्ञों की यह शिकायत भी है कि दुनियाभर में जगह जगह जीवाणु पाये जाते हैं लेकिन लैसट ने सिर्फ भारत को अपना निशाना बनाया है ।