Web  hindi.cri.cn
सबसे छोटा कस्टम विश्व में छोटे-बड़े माल के बाज़ार से घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है
2011-04-07 09:00:37
च च्यांग प्रांत का ई वू कस्टम, चीन में एकमात्र काऊंटी स्तरीय कस्टम है,और उसे चीन का सबसे छोटा कस्टम माना जा सकता है।मगर वह विश्व में सबसे बड़े छोटे-बड़े माल के बाज़ार से घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है।

ई वू कस्टम की स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी।वह हांग ज्यो शहर में स्थापित कस्टम के अधीन आने वाले 12 कस्टमों में से एक है। हालांकि वह एक कांऊटी स्तरीय कस्टम है, लेकिन ई वू कस्टम का सारे साल में कस्टम डिक्लेरेशन पूरे हांग ज्यो क्षेत्र के कुल कस्टम डिक्लेरेशन का एक तिहाई भाग बनता है। स्थापना के डेढ़ साल में यी वू कस्टम का स्थानीय आर्थिक विकास पर बड़ा असर पड़ा है।जिससे विश्व में सबसे बड़े छोटे माल के बाज़ार को बेहद बढ़ावा मिला है।दुनिया भर में वित्तीय संकट के पैदा होने पर भी ई वू में आयात-निर्यात की राशि बढ़ती रही है।ई वू कस्टम के निदेशक जांग ज्युंग के अनुसार

निर्यात की चर्चा में आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2009 में 5 लाख 9 हज़ार मानक कंटेनर छोटे माल का निर्यात हुआ था,जबकि वर्ष 2010 में 5 लाख 76(छिहत्तर) हज़ार कंटेनरों का। आयात के बारे में ई वू कस्टम की स्थापना से पहले हमारे यहां के स्थानीय उद्यमों ने कस्टम को दर्जनों लाख य्वान का शुल्क दिया था। पर ई वू कस्टम की स्थापना के बाद वर्ष 2010 में शुल्क की रकम 18 करोड़ 30 लाख तक जा पहुंची।

पहले ई वू के हवाई अड्डे पर कस्टम नहीं था। ई वू कस्टम की स्थापना के बाद ई वू से शांग हाई तक ट्रंक फ़्लाईट शुरू हुई जहां माल की कस्टम डिक्लेरेशन की प्रक्रिया पूरी होती है, शांगहाई के पूडोंग हवाई अड्डे से उसी दिन उड़ानों से दुनिया के विभिन्न स्थानों तक माल पहुंचाया जाता है। इससे कस्टम डिक्लेरेशन का समय कम हो गया है, और इससे संबंधित प्रक्रियाओं व परिवहन का काम भी सरल हो गया है।ट्रंक फ़्लाइट प्रवर्तक ई वू यांग श्यांग अंतर्राष्ट्रीय परिवहन एजेंसी 2011 में स्थापित हुई,जिस का मुख्य व्यवसाय माल का परिवहन और कस्टम डिक्लेरेशन से जुड़ा व्यवसाय करना है। कंपनी के ज़िम्मेदार व्यक्ति जिंग ली श्यैन ने हमें बताया

ई वू कस्टम की स्थापना से लेकर हमारी कंपनी के व्यवसाय में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।वर्ष 2008 में हम ने चाइना इस्टर्न एयरलाइंस को हमारे साथ ट्रंक फ़्लाइट का व्यवसाय शुरू करने की सलाह दी। चाइना इस्टर्न एयरलाइंस भी अपने व्यवसाय को ई वू में विस्तृत करना चाहता था।पर विभिन्न कारणों से वह सफल नहीं रहा।ई वू कस्टम की स्थापना के बाद निदेशक जांग ने भी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को माल के स्रोतों तक लाने का विचार रखा।इसलिये हमने एकदम सहमति हासिल की।पहले सारा माल पहले दिन हमारी कंपनी तक पहुंचाया जाता था।दूसरे दिन हम शांगहाई में कस्टम डिक्लेरिशन की प्रक्रिया पूरी करते ।तीसरे दिन माल से लदा विमान उड़ान भरता।पूरी प्रक्रिया में तीन दिन लगते थे।ट्रंक फ़्लाईट के शुरू होने के बाद अगर आप आज रात को यहां तक कि कल आठ बजे से पहले अपना माल हमें सौंपते हैं तो,हम सुबह साढ़े ग्यारह बजे से पहले ई वू कस्टम में ही कस्टम डिक्लेरेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।उसी दिन रात को 12 बजे की उड़ान से सब माल गंतव्य तक पहुंचाया जा सकता है।ई वू कस्टम की स्थापना से स्थानीय माल के परिवहन और छोटे-मोटे माल के बाज़ार का समर्थन किया गया है।

लिओ एक कोलंबियाई व्यापारी है।वर्ष 2006 में वह व्यवसाय करने के लिये चीन आया।ई वू कस्टम की स्थापना के बाद उसे लगता है कि कस्टम डिक्लेरेशन की पूरी प्रक्रिया ज़्यादा तेज़ हो गयी है।

पहले जब मैं चीन पहुंचा था,उस समय की प्रक्रिया वर्तमान की तुलना में जटिल और अधिक थीं।कंटेनर के आरक्षण के लिये कस्टम से संपर्क करने,ट्रकों को निश्चित करने में कुछ समय लगता था।हमारे कंटेनरों को कस्टम में पहुंचकर विभिन्न हालतों के अनुसार निंग पो में एक या दो हफ़्ते तक रहना पड़ता था।बाद में वे जहाजों पर चढ़ाये जाते थे।लेकिन अब सब बदल गया है।दो से चार दिनों तक कंटेनर व चढ़ाव का काम पूरा हो सकता है।अधिक से अधिक चार दिन तक कंटेनर माल जहाज़ों पर चढाये जा सकते हैं।यह पहले की तुलना में बेहद अच्छा लगता है।

साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में ई वू के छोटे-मोटे माल की प्रतिष्ठा की सुरक्षा के लिये ई वू कस्टम की स्थापना के बाद बौद्धिक संपत्ति अधिकार के उल्लंघन के खिलाफ़ ज़्यादा शक्ति लगायी जा रही है।ताकि ई वू छोटे-मोटे माल के बाज़ार का भविष्य में अधिक अच्छा व स्वस्थ विकास हो सके।ई वू कस्टम के निदेशक जांग ज्यून के शब्द

वर्ष 2010 में ई वू कस्टम ने 449 बौद्धिक संपत्ति अधिकार के उल्लंघन से संबंधित मामलों का निपटारा किया,जिससे 20 से ज्यादा देशों के 200 से अधिक पेटेंट अधिकार सुरक्षित किये गये हैं।

इसके अलावा ई वू कस्टम ने बौद्धिक संपत्ति अधिकार की सुरक्षा में हासिल उपलब्धियों के लिये एक प्रदर्शनी हॉल खोला है।उसमें ई वू कस्टम द्वारा ज़ब्त उन प्रसिद्ध देशी-विदेशी ब्रांडों वाले उत्पाद मिल सकते हैं,जिन के पेटेंट अधिकार का उल्लंघन किया गया है।साथ ही वहां पर बहुत जानी-मानी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों की ओर से ई वू कस्टम के लिये पेश किये गये शुक्रिया बोर्ड भी दिखाई देते हैं।ई वू कस्टम वहां व्यापार कर रहे देशी-विदेशी व्यापारियों के लिये इस हॉल के नियमित दौरे आयोजित करता है।जिससे स्थानीय उद्यम बौद्धिक संपत्ति अधिकार की सुरक्षा पर ज़्यादा ध्यान दे सकते हैं और अपने कानूनी अधिकारों की सरक्षा कर सकते हैं।आंकड़ों के अनुसार ई वू कस्टम की स्थापना से लेकर कुल 18 उद्यमों ने सीमा शुल्क ब्यूरो की बौद्धिक संपत्ति अधिकार की सुरक्षा व्यवस्था में पंजीकरण किया है।और स्थानीय उद्यमों के ब्रांड अधिकार के उल्लंघन मामलों का निपटारा किया गया है।

वर्तमान में ई वू बाज़ार में छोटे-मोटे माल के अलावा दूसरी किस्मों के उत्पाद भी मिल सकते हैं।ई वू बाज़ार ऐसा अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार बन गया है, जिसमें विश्व भर में किसी भी स्थान का माल मिल सकता है। बिना ई वू कस्टम की अति तेज़ दक्षता के ई वू बाज़ार लंबी छलांग नहीं लगा सकता। यहां चीन के सबसे छोटे कस्टम के समर्थन के तहत विश्व में सबसे बड़े बाज़ार में समृद्धि और विकास हो सकता है।

(लिली)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040