वर्ष 2002 में ट्रोसियर के नेतृत्व वाली जापानी टीम ने फीफा विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया ।इस के बाद व्यापक चीनी फुटबाल प्रेमियों ने अभिलाषा व्यक्त की कि ट्रोसियर चीनी टीम के मुख्य कोच बन सकें ।लेकिन तरह-तरह के कारणों से यह अभिलाषा पूरी नहीं हुई । अनेक साल गुजर गये ।अब ट्रोसियर चीन में आ गये हैं।पर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच बनने के बजाए वे चीनी सुपर लीग के शिन चांग फुटबाल क्लब के मुख्य कोच बने हैं ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,वर्ष 1998 से 2002 तक मैं ने जापान में सुखी जीवन बिताया था।मेरी टीम ने विश्व कप में अच्छी उपलब्धि प्राप्त की ।अब मैं नयी चुनौती का सामना करूंगा ।मुझे इस में रूचि है ।मैं नयी चुनौती की प्रतीक्षा कर रहा हूं ।
उन का मानना है कि वे चीनी फुटबाल लीग से परिचित नहीं हैं ।लेकिन उन को विश्वास है कि वे शिन चांग टीम को वर्तमान कठिन स्थिति से निकालेंगे ।उन की योजनानुसार चालू सत्र में शिन चांग टीम छठा स्थान और अगले सत्र में पहले तीन स्थानों में जगह बनाने की कोशिश करेगी ।दो साल बाद शिन चांग टीम में चैंपियन बनने की शक्ति होनी चाहिए ।
अब तक चीनी राष्ट्रीय फुटबाल टीम सिर्फ 2002 विश्व कप के फाइनल दौर में पहुंची है ।उस समय चीनी लीग में कोचिंग करने वाले नौ विदेशी कोचों ने चीनी फुटबाल के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया ।वर्ष 2002 विश्व कप के बाद चीनी फुटबाल ने कदम ब कदम गंभीर संकट का सामना किया ।वर्तमान में चीनी लीग के दस विदेशी कोच सब से ऊंचे स्तर के हैं ।ट्रोसियर पर दबाव कम नहीं हैं ।इस की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा ,ऐसी स्थिति मेरे व अन्य विदेशी कोचों के लिए दिलचस्प है ।हमारे सामने कठिनाईयां कम नहीं हैं । मेहनत के बिना लक्ष्य पूरा करना आसान नहीं होगा ।हम एक दूसरे के प्रतिद्वंदी हैं ।देखेंगे कौन अच्छा काम करेगा ।
फ्रांस , होलैंड ,पुर्तगाल ,क्रोएशिया व दक्षिण कोरिया जैसे देशों से आये विदेशी कोच चीनी सुपर लीग के स्तर की उन्नति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ।उन के आने से सुपर लीग के मैच अधिक रोमांचकारी व जबरदस्त होंगे ।ट्रोसियर के विचार में चालू साल में चीनी सुपर लीग का मुकाबला अभूतपूर्व होगा ।उन्होंने कहा ,चीन आने के बाद मैं बहुत हैरान हुआ ।चीनी लीग की प्रतिस्पर्द्धा किसी अन्य देश की लोग से कम नहीं है ।चीनी टीम वर्ष 2010 विश्व कप में नजर नहीं आयी ,पर उस ने हिम्मत नहीं हारी है।सुना है कि चीन विश्व कप की मेजबानी के लिए आवेदन करना चाहता है ।मुझे लगता है कि इस साल सुपर लीग का समुन्नत स्तर लोगों की कल्पना के बाहर होगा ।