नया साल व वसंत त्योहार चीनी लोगों के लिए महत्वपूर्ण उपभोग काल है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी समाप्त हुए वसंत त्योहार के छुट्टियों के समय में खुदरा बाजार और रेस्तरां व्यवसाय की बिक्री रकम 4 खरब 4 अरब 50 करोड़ य्वान तक पहुंची है, जो पिछले साल की इसी अवधि से 19 प्रतिशत अधिक है। वसंत त्योहार के दौरान बिकने वाले विशेष माल का स्तर उन्नत हुआ है, सोने व चांदी के आभूषण की बिक्री की स्थिति बेहतर रही है, उच्च स्तर के घरेलू उपकरणों की उपभोग मात्रा बढी है, शहरों में रहने वाले लोगों की बाहर त्योहार मनाने की कार्यवाहियां भी बढी हैं।
चीन के समुद्रतटीय क्षेत्रों के कुछ पर्यटन शहरों में बहुत से लोगों ने सुविधावाले यॉट से यात्रा करने के तरीके का स्वागत किया। दक्षिण-पूर्वी चीन के समुद्रतटीय शहर शा मन देश में नौका के लेन-देन व्यवसाय का सबसे बड़ा केंद्र बन रहा है। वहां वु य्वान खाड़ी के नौका व सेलबोट बंदरगाह ने पिछले साल 84 नौका व सेलबोट बेचे और बिक्री की रकम 40 करोड़ य्वान से भी अधिक रही।
स्थानीय एक नौका उपक्रम लूछ्याग नौका कंपनी के महाप्रबंधक छाए ची बिन ने कहा कि आम तौर पर वसंत निजी नौका के उपभोक्ता की स्थिति बेहतर है। पिछले नवंबर से उस कंपनी को बड़े पैमाने पर आर्डर मिले हैं। यह कंपनी इस साल 4 सौ टर्मिनल का निर्माण करेगी, जिनमें आधे नए निर्मित होंगे।
श्री छाए ची बिन ने कहा कि नौका के गोदाम व शायकों के विस्तार का काम व तेल लगाने का मुद्दा इस साल समाप्त होगा। भविष्य में हम शा मन व चिन मेन और फेंग हू से जुड़ने के पहलु में अनेक काम करेंगे। आशा है कि शा मन के नौका चिन मेन व फेंग हू जा सकते हैं और वहां उपभोग कर सकते हैं। इस के साथ चिन मेन व फेंग हू के नौका शा मेन आकर यात्रा कर सकते हैं।
श्री छाए ची बिन ने कहा कि इधर के सालों में देशों में नौका के बाजार का तेज विकास हो रहा है। अनेक शहरों में निर्माण किए जा रहे नौका के बंदरगाहों की संख्या 150 है। अगर बंदरगाहों का सामान्य संचालन किया जा सकता है, तो अनुमान है कि नौका की बिक्री में वृद्धि होगी।
अब न केवल नौकाओं की खरीद का लोगों ने स्वागत किया है, उच्च स्तरीय पर्यटन मुद्दों पर भी ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। पिछले साल के एशियाड के बाद अनेक देशी-विदेशी यात्री दक्षिण चीन के क्वांग चो शहर की यात्रा करने आ रहे हैं। नए साल से क्वांग चो ने उच्च स्तरीय रेस्तरां, होटल और पर्यटन के मुद्दों का प्रचार-प्रसार किया है।
क्वांग चो पर्यटन दफ्तर के प्रभारी श्री लांग ची यी ने कहा कि मुक्त यात्रा के मुद्दे में हवाई टिकट, होटल, यातायात की सेवा के अलावा विभिन्न पर्यटन स्थलों को भी शामिल किया जाता है, जिनमें स्पा आदि विशेष इन्तज़ाम शामिल हैं।
क्वांग चो की मैत्री दुकान ने नागरिकों व यात्रियों के आवश्यकताओं के अनुसार सामान खरीदने के लिए भी उदार कदम उठाया है।
इस दुकान के चेंग चा शाखा के प्रभारी सुश्री फान युन यू ने कहा कि अब दुकान में माल खरीदने वालों की संख्या अधिक हो रही है, जो पिछले समय के सप्ताहांत से 10 गुना अधिक है। अनुमान है इस साल बिक्री की रकम पिछले साल से 20 से 30 प्रतिशत अधिक होगी।
चीन के राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो जैसी संस्थाओं द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वसंत त्योहार के 7 दिनों की छुट्टी में देश में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या 15 करोड़ 30 लाख रही है और पर्यटन की आय 82 अरब य्वान, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 20 प्रतिशत अधिक है। देश के कुछ महत्वपूर्ण पर्यटन शहरों के वाणिज्य उद्योगों व रेस्तरांओं की गई निगरानी के अनुसार इस साल के वसंत त्योहार के 7 दिनों की छुट्टी के दौरान बिक्री रकम गत वर्ष की इसी अवधि से 10 प्रतिशत अधिक है।
चीन के दूसरे व तीसरे स्तर के शहरों में उपभोग की स्थिति भी बदली है। उत्तर-पश्चिमी चीन के सिनच्यांड वेवुर स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ऊरुमुछी के सब्जी बाजार में लोगों को दक्षिण चीन के क्वांग तूं प्रांत का अचार, दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत की हरी मिर्च व मध्य पूर्वी चीन के हू पेई प्रांत के कमल आदि सौ से ज्यादा प्रकार की सब्जियां मिल सकती हैं। इस के अलावा विदेश में उत्पादित होने वाले फल भी यहां मिलते हैं। स्थानीय सबसे बड़ा सब्जी बाजार यानि कि पेई युए छुन केंद्रीय बाजार में फल बेचने वाले फेंग कान ने कहा कि वह लगातार 10 से ज्यादा साल से इस बाजार में फल बेच रहा है। शुरूआत में उसे कुछ किलो आड़ू बेचने में भी मुश्किल होती थी, लेकिन अब हर प्रकार के विदेशी फलों की बिक्री की स्थिति बेहतर है।
फेंग कान ने कहा कि वर्ष 2000 में फल बेचना बहुत मुश्किल था, लेकिन अब स्थानीय लोग हर प्रकार के फल खाते हैं। मेरी दुकान में अब 45 या 46 प्रकार के फल हैं, जिनमें अमरीका, आस्ट्रेलिया, थाईलैंड, वियतनाम सेआए हुए फल भी शामिल हैं। इधर के सालों में लोग बड़े पैमाने पर फल खरीदते हैं, जिनमें मैन्गोस्टिन, दुरिएन, चेरी आदि भी शामिल हैं और इन के दाम भी कम हैं।
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो की जांच के अनुसार पिछले साल उपभोक्ता से चीन की जी.डी.पी को 37.3 प्रतिशत योगदान मिला है, जिससे जी.डी.पी 3.9 प्रतिशत बढ़ी है। पूंजी निवेश, उपभोक्ता अर्थतंत्र को आगे बढा है। इस साल भी यह स्थिति जारी रहने की संभावना है।
बोस्टोन कोनसुलचिंग ग्रुप के निदेशक व महाप्रबंधक डेविड मिशैल का विचार है कि चीन के शहरीकरण की प्रक्रिया व घरेलू मांग व उपभोक्ता को अधिक बढ़ाने से आर्थिक वृद्धि को और ज्यादा मदद मिलेगी।
श्री डेविड मिशैल ने कहा कि आम तौर पर देखा जाए तो मुझे चीन के अर्थतंत्र के निरंतर विकास पर बड़ा विश्वास है। चीन का अर्थतंत्र संतुलित विकास व घरेलू उपभोग को बढ़ाने की नीति से आगे बढाया जा सकता है। वर्तमान में चीन की घरेलू मांग व उपभोक्ता दुनिया के विभिन्न देशों के 60 प्रतिशत के औसत स्तर से कम हैं। इसलिए भविष्य में अर्थतंत्र के संतुलित विकास के दौरान चीन की घरेलू मांग व उपभोक्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
चीन सरकार ने इस की पुष्टि की कि इस साल आर्थिक कार्य का एक महत्व है कि घरेलू मांग का विस्तार किया जाएगा, विशेष तौर पर नागरिकों की उपभोक्ता की मांग को विस्तृत किया जाएगा, ताकि नागरिकों की उपभोक्ता की मांग को घरेलू मांग बढाने की एक मुख्य शक्ति बनाया जा सके।
अनेक पंजी संस्थाओं का विचार है कि हालांकि चीन के अर्थतंत्र के सामने अनेक अनिश्चितताएं मौजूद हैं, लेकिन आर्थिक विकास के ढांचे में रद्दोबदल करने से उद्योग के स्तर को उन्नत करने में लाभ मिलेगा। चीन में पेश की जाने वाली आगामी पांच सालों के विकास योजना में जन जीवन सरकार की नीति का महत्व होगा, सरकार सामाजिक व स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था को सुधारने व नागरिकों की आय बढाने में संलग्न रहेगी। अगर सरकार की नीति कारगर है, तो लोगों के उपभोग करने के और ज्यादा विश्वास को आगे बढाया जा सकेगा।