Web  hindi.cri.cn
चीन के विभिन्न सामाजिक जगत जापान की सहायता में सक्रिय
2011-03-18 17:13:17

श्रोता दोस्तो , जापान में जबरदस्त भूकम्प व सुनामी उत्पन्न होने के बाद चीन सरकार ने जापान को तीन करोड़ य्वान मूल्य वाली मानवीय राहत सहायता दी है और राहत दल को जापान में भेज दिया , साथ ही जापान सरकार के अनुरोध से 20 हजार टन ईंधन तेल भी प्रदान कर दिया । इस के साथ ही चीन के विभिन्न सामाजिक जगतों ने विविधतापूर्ण तरीकों के जरिये जापान को राहत सहायता प्रदान कर दी । 

11 मार्च को जापान में 9.0 तीव्रता का भूकम्प आया और सुनामी भी उत्पन्न हुई , जिस से जान माल का भारी नुकसान हुआ । संकट पैदा होने के बाद चीनी रेडक्रोस सोसाइटी बराबर जापानी रेडक्रोस सोसाइटी के साथ सम्पर्क बना हुआ है और संकट के विकासक्रम पर कड़ी नजर रखे हुए है । 12 मार्च को चीनी रेडक्रोस सोसाइटी ने जापानी रेडक्रोस सोसाइटी को दस लाख य्वान की आपातकालीन सहायता दे दी । अभी तक चीनी रेडक्रोस सोसाइटी ने क्रमशः जापानी रेडक्रोस सोसाइटी को 60 लाख य्वान की मानवीय सहायता प्रदान कर दी । चीनी रेडक्रोस सोसाइटी के राहत बचाव विभाग के उप प्रधान यांग श्यू शंग ने इस का परिचय देते हुए कहा  जापान में तगड़ा भूकम्प आने के बाद चीनी रेडक्रोस सोसाइटी संकट के विकासक्रम पर बेहद चिन्तित है , वर्तमान में चीनी रेडक्रोस सोसायटी ने जापानी रेडक्रोस सोसाइटी को कुल 60 लाख य्वान का चंदा दिया है , यह धन राशि कुछ उपक्रमों समेत चीनी लोगों ने जुटायी है , मुझे विश्वास है कि और अधिक राहत धन राशि चीनी रेडक्रोस सोसाइटी में जुटायी जायेगी ।

चीन के भीतर लोगों का ध्यान भी जापान पर केंद्रित हुआ है , जापान के भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों के बारे में रिपोर्टें टीवी चैनलों , अखबारों और वैबसाइटों आदि मीडिया माध्यमों के प्रमुख स्थानों पर देखने को मिली हैं । चीन की कुछ वैबसाइटों ने अपने मुख्य पृष्ठ पर स्तंभ खोला और नेटिजनों ने जापानी जनता के नाम संदेश भेजे और प्रार्थना भी की । चीनी रेडक्रोस सोसाइटी व अखिल चीन परोपकार संघ ने 17 मार्च को जापान के भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों की सहायता के लिये कांउटर नम्बर और हाँट लाइन भी सार्जवनिक कर दी , ताकि जन समुदाय जापान को चंदा देने में सुविधापूर्ण हो सके । पेइचिंग में यांग नामक एक मजदूर ने संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि इधर दिनों में उस का ध्यान जापान में राहत बचाव कार्य और परमाणु के विकिरण के रिसाव के बारे में रिपोर्टों पर गया हुआ है , उस ने जापानी भूकम्प ग्रसतों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है । उस ने कहा कि हालांकि अपनी आमदनी ज्यादा नहीं है , पर फिर भी कुछ न कुछ देना चाहता है ।

जापान में जो भूकम्प आया है , वह केवल जापानी जनता का ही नहीं , सारी मानव जाति का है । मेरे ख्याल से संकट के सामने हरेक व्यक्ति को अपनी सहानुभूति भाव लिये ग्रस्तों को सहायता देनी चाहिये । आशा है कि यह संकट जल्द ही समाप्त होगा ।

चीनी परोपकार संगठनों और जनसमुदायों द्वारा जापान को राहत सहायता देने के साथ साथ चीनी बौद्ध धर्म संघ भी बहुत क्रियाशील है । 12 मार्च को चीनी बौद्ध धर्म संघ ने क्रमशः जापानी बौद्ध धर्म संघ , जापान चीन अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध धार्मिक आदान प्रदान संध आदि जापानी बौद्ध धार्मिक संगठनों के नाम भेजे संदेशों में व्यापक चीनी बौद्ध धार्मिक अनुयाइयों की ओर से हार्दिक संवेदना व्यक्त की और मृतकों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया , साथ ही 16 मार्च को पेइचिंग की क्वांग य्वान मंठ में जापान के भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों के लिये प्रार्थना सभा भी आयोजित की । उसी दिन चीनी बौद्ध धर्म संघ के अध्यक्ष आचार्य च्वान इंग की सदारत में सैकड़ों बौद्ध धार्मिक अनुयाइयों ने जापानी भूकंप व सुनामी में मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया और दस लाख य्वान का चंदा दिया । चीनी बौद्ध धर्म संघ के अध्यक्ष आचार्य च्वान इंग ने कहा कि चीन व जापान दोनों देश निकट पड़ोसी हैं , दोनों देशों का बौद्ध धार्मिक रिश्ता काफी पुराना है । जब चीन के सछ्वान प्रांत के वन च्वान भूकम्प में जापानी बौद्ध धार्मिक भाइयों ने हमें निस्वार्थ व मूल्यवान समर्थन दिया है । 

महायान बौद्ध धर्म की दृष्टि से हरेक व्यक्ति हमारा भाई बहन है , तमाम प्राणी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और अंत में सब लोग बुद्ध बनेंगे ।

भूकम्प के बाद जापानी परमाणु संयंत्र में हुए विकिरण रिसाव की चर्चा में आचार्य च्वान इंग ने कहा कि मानव जाति ने प्रकृति से बहुत ज्यादा तकनीकों का आविष्कार किया है , लेकिन प्राकृतिक शक्ति के सामने मानव जाति फिर भी बहुत कमजोर है । उन्हों ने लोगों से पर्यावरण के संरक्षण को महत्व देने और मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य का समान रुप से निर्माण करने की अपील की ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040