इधर के वर्षों में चीन में इंटरनेट का तेज़ विकास हुआ है। विविधतापूर्ण किस्मों व क्षमता वाली वेबसाइट सामने आयी हैं। आज के इस कार्यक्रम में हम आपको चीनी मुस्लिम युवा वेबसाइट के संस्थापक ली श्याओलुंग के बारे में बताएंगे और उनकी कहानी सुनाएंगे।
28 वर्षीय ली श्याओलुंग उत्तर पश्चिमी चीन के गैनसू प्रांत के थ्यैन श्वेई शर के एक ह्वेई जाति के मुस्लिम परिवार का निवासी हैं। उनके मन में 80 के दशक में युवकों की साहसिक भावना है। वर्ष 2005 में उन्होंने पेइचिंग के एक विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद एक प्रकाशन गृह में दाखिला लिया। वर्ष 2007 में फ़ुरसत में उन्होंने चीनी मुस्लिम युवा वेबसाइट शुरू की। उनके अनुसार,
मेरा मकसद चीनी युवा मुसलमानों की भावना को जाहिर करना है, ताकि लोगों को इस्लामी धर्म एवं चीन में रहने वाले 2 करोड़ से ज़्यादा मुसलमानों के बारे में जानकारी हो।
श्याओलुंग ने बताया कि वर्ष 11 सितंबर 2001 की घटना से इस्लामिक धर्म एवं मुसलमानों के प्रति गलतफ़हमी पैदा हुई है। एक ज़िम्मेदार मुसलमान होने के नाते, वे आशा करते हैं कि और अधिक वेबसाइट ज़्यादा लोगों को मुसलमानों के बारे में सही, यथार्थ व प्रचुर सामग्रियां व जानकारी दे सकेगी। वे अकसर युवा मुसलमानों व गैर मुसलमानों का गठन करके विविधतापूर्ण सांस्कृतिक गतिविधियां करते हैं, सक्रिय रूप से सामाजिक परोपकार कार्य करते हैं और मुसलमान की छवि प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने कहा कि चीनी मुस्लिम युवा वेबसाइट की स्थापना की शुरूआत में उन्हें कई मुश्किलें भी सामने आयी। उन्होंने कहा,
सबसे पहले परिवारजनों व मित्रों ने उन पर दबाव डाला। उनका मानना है कि इस काम से उन्हें कोई भी आमदनी नहीं होती। बल्कि काफी समय खर्च होता है। इसके अलावा, पैसे की समस्या भी अहम है।
उन्होंने कहा कि वेबसाइट का प्रचलन बिल्कुल कर्मचारियों पर निर्भर होता है। मुस्लिम युवकों द्वारा स्थापित इस वेबसाइट के विकास की प्रक्रिया में चीनी इस्माली धर्म संघ आदि संस्थाओं का समर्थन व निर्देशन मिला है। श्याओलुंग के अनुसार,
हमें इस महान युग के प्रति आभार प्रकट करना चाहिए, क्योंकि इसने मुसलमानों को और ज़्यादा अधिकार दिए हैं। मुसलमानों को पर्याप्त व स्वतंत्र प्लेटफ़ार्म मिला है।
पिछले तीन से ज़्यादा वर्षों में चीनी मुस्लिम युवा वेबसाइट ने नींगश्या आदि मुस्लिम बस्तियों में स्थानीय सरकारों के साथ अच्छे सहयोग संबंध की स्थापना की और स्थानीय मुसलमानों के सांस्कृतिक जीवन का परिचय दिया। इसके साथ साथ, चीनी मुस्लिम युवा वेबसाइट ने चीन व विदेशी मुसलमानों के बीच आदान प्रदान व सहयोग मज़बूत करने की कोशिश की। साथ ही सक्रिय रूप से चीन व इस्माली देशों के आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही के लिए स्थितियां तैयार की। इसके अलावा, वेबसाइट ने विद्यार्थियों की सेवा करने का विशेष स्तंभ भी खोला है, ताकि विदेशों में पढ़ने की चाह रखने वाले चीनियों को सेवा दे सकें। कुछ समय पहले चीनी मुस्लिम युवा वेबसाइट ने चीनी इस्लामी धर्म संघ को मदद देकर पेइचिंग में तीसरे चीनी अंतरराष्ट्रीय मुस्लिम कारोबारों के शिखर मंच का आयोजन किया। हाल में चीनी मुसलमानों के बीच यह वेबसाइट बहुत लोकप्रिय हो चुकी है। श्याओलुंग के अनुसार,
पिछले तीन वर्षों में मैं केवल योगदान देता रहता था। मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि मेरी मानसिक मजबूती से आयी है। मेरा विचार है कि इस्लामी संस्कृति का प्रसार करने, मुस्लिम छवि को उन्नत करने, विभिन्न जातियों के सामनजस्यपूर्ण संबंध को आगे बढ़ाने और देश के कल्याण की रक्षा करने आदि क्षेत्रों में इस काम का महत्वपूर्ण अर्थ है।
हमारी वेबसाइट मुसलमानों की सेवा करने में लगी है और मुसलमानों एवं गैर मुसलमानों के बीच मैत्रीपूर्ण पुल स्थापित कर रही है और कई नेटीजनों को आकर्षित कर रही है। चीनी केंद्रीय जातीय विश्वविद्यालय के छात्र ह ईतुंग इनमें से एक है। उसने संवाददाताओं को बताया कि मुसलमान छात्र इस वेबसाइट का स्वागत करते हैं। उनके मुताबिक ,
स्कूल के आसपास मुस्लिम विद्यार्थी ज़्यादा हैं। लोग एक दूसरे का आदान प्रदान करते हैं। ये खबरें मुस्लिम युवा वेबसाइट पर छपती हैं।
न केवल व्यापक नेटीजन चीनी मुस्लिम युवा वेबसाइट पसंद करते हैं, बल्कि इस्लामी देश के नेटीजन व मीडिया भी इस पर ध्यान देती हैं। ईरान, तुर्की एवं सऊदी अरब आदि चीन स्थित कई राजदूतों ने भी वेबसाइट का उच्च मूल्याकन किया और कई बार वेबसाइट आकर साक्षात्कार किया। नवंबर 2010 में तुर्की के विदेश मंत्री अहमेट दावुटोगलु की चीन यीत्रा के दौरान, विशेष रूप से चीनी मुस्लिम युवा वेबसाइट के ली श्याओलुंग से मुलाकात की और उनकी प्रशंसा की कि चीनी मुस्लिम युवा वेबसाइट चीन व तुर्की दोनों देशों की मैत्री का पुल है और दोनों देशों के सांस्कृतिक व गैर सरकारी आदान प्रदान का कारगर प्लेटफ़ार्म है। लोगों की नज़र में चीनी मुस्लिम युवा वेबसाइट एक जीवित व विशेष संस्कृति वाली वेबसाइट है। इस वेबसाइट के विकास को लेकर ली श्याओलुंग को पक्का विश्वास है। उन्होंने कहा,
सबसे पहले हम एक ऐसा कार्य दल गठित करना चाहते हैं, जिसकी तकनीक मजबूत हो। हम अच्छी तरह इस प्लेटफ़ार्म की रक्षा व विकास कर रहे हैं। हम अल्पसंख्यक जातियों के विकास का प्रसार करेंगे, युवा सुयोग्य व्यक्तियों के रोज़गार, मुस्लिम कारोबारों के आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही, शास्त्री अनुसंधान व धार्मिक वार्तालाप करने और अंतरराष्ट्रीय मित्रों के साथ संबंधों की रक्षा करने में प्रयास करेंगे।