एनपीसी और सीपीपीसीसी अभी-अभी समाप्त हुआ है। विदेशी मीडिया व प्रवासी चीनियों का मानना है कि सामाजिक स्थिरता चीनी अर्थव्यवस्था के सतत विकास की पूर्व शर्त है। विदेशों में रह रहे प्रवासी चीनियों ने मीडिया के जरिए मातृभूमि की स्थिरता व सामंजस्य बनाए रखने के लिए कोशिश करने की अपील की है।
उत्तर कोरिया के प्रमुख अखबार रोदोन सिनमुन ने 15 मार्च को अपने रिपोर्ट में कहा कि चीन में समाप्त हुए दो सम्मेलनों में राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास से संबंधित बारहवीं पंचवर्षीय योजना पारित की गई है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व सरकार विभिन्न जातियों के लोगों को एकजुट कर अविचल रूप से चीनी विशेषता वाले समाजवादी निर्माण आगे बढ़ा रही हैं, इसका परिणाम सार्थक होगा।
लैटिन अमेरिका के समाचार एजेंसी का कहना है कि चीन चुनौतियों का सामना करने वाली नई अवधि में प्रवेश हुआ है, इन चुनौतियों का मुकाबला कर सामाजिक स्थिरता बनी रहेगी।
सिंगापुर के समाचार पत्र लिआनहे ज़ाओबाओ ने"स्थिरता के साथ विकास"शिर्षक संपादकीय जारी कर कहा कि चीन अब पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण देश बन गया है। भावी पांच वर्षों में चीन का सुचारू विकास चीन लिए ही नहीं, संसार के लिए भी लाभदायक होगा।
फ्रांसीसी यूरोपीय टाइम्स के कार्यकारी अध्यक्ष चांग श्याओबेई ने कहा कि बारहवीं पंचवर्षीय योजना में सामाजिक न्याय पर जोर दिया गया है, जो चीन की सामाजिक प्रगति का नया अवसर बनेगा, जिससे समाजिक स्थिरता में मदद मिलेगी।
(नीलम)