अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट से निपटने के लिये चीन की एकमुश्त योजना केवल तात्कालिक समस्याओं का समाधन नहीं करती, बल्कि यह योजना दीर्घकालीन विकास पर केन्द्रित है। चीन के प्रधानमंत्री वन च्यापाओ ने 14 मार्च को देशी विदेशी संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट से चीन की असली अर्थव्यवस्था प्रभावित हुआ है। इससे निपटने के लिये चीन ने एकमुश्त योजना कार्यान्वित की है। इस योजना में चार पक्ष शामिल हैं। पहला, वित्तीय निवेश व टैक्स में संरचनात्मक कटौती से उद्यम पुनर्जन्म हो सकेंगे। दूसरा, सामाजिक गारंटी के सुधार से आजीविका के सुधार व स्थिरता जारी रखेंगे। तीसरा, तकनीकी समर्थन को बढ़ाने से आर्थिक विकास बनाए रखेगा। चौथा, औद्योगिक संरचनात्मक समायोजन बढ़ने से नया सामरिक उद्योग का विकास करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि उपरोक्त कोशिशों के कारण सारे दुनिया में चीन की अर्थव्यवस्था सब से पहले पुनरुत्थान किया गया है।
(हैया)