अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के रूप में हांगकांग की प्रभावी स्थिति में बदलाव नहीं आया है। चीनी प्रधानमंत्री वन च्यापाओ ने 14 तारिख़ को पेइचिंग में आयोजित चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना में चीन इस पर विशेष ध्यान देगा, जो हांगकांग को रनमीनपी की ऑफशोर का बिलिंग केंद्र व अंतर्राष्ट्रीय संपत्ति प्रबंधन केंद्र बनाए रखेगा। साथ ही हांगकांग की मुख्यभूमि के साथ संपर्क करने के सभी बुनियादी सुविधाओं के निर्माण भी आगे बढ़ाए जाएंगे। लौजिस्टिक्स व आवागमन और अधिक आसान व सुविधापूर्ण किए जाएंगे। ये सभी हांगकांग का अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के स्थान को मज़बूत व विकास करने के लिये लाभदायक है। साथ ही उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि केंद्रिय सरकार द्वारा बनायी गयी योजना हांगकांग के विकास का समर्थन करती है, और वह हांगकांग की अपनी योजना को प्रभावित नहीं करती है।
इसके अलावा उन्होंने उम्मीद जताई कि हांगकांग सरकार शिक्षा व विज्ञान पर ध्यान देगी और हांगकांग के संभावित विकास की शक्ति बढाएगी। इसके साथ साथ सामाजिक सुरक्षा प्रणाली के निर्माण को मज़बूत करेगी और कमजोर वर्गों का ख्याल रखेगी।
(रमेश)