पीपुल्स नेटवर्क के एक नेटिजन ने कहा चीन सरकार की उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में रेत विरोधी नीति मजबूत है। सरकार की सहायता से वहां के निवासियों का जीवन स्तर बढ़ा है और पारिस्थितिकी पर्यावरण में भी सुधार हुआ है। उसने भविष्य में उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में शिक्षा, खास कर बुनियादी व पेशेवर शिक्षा में ज्यादा पूंजी लगाने तथा आर्थिक व सामाजिक विकास के आधार पर रेत विरोधी कार्य में प्राप्त उपलब्धियों को बरकरार रखने का सुझाव पेश किया।
दूसरे नेटिजन ने कहा कि वर्तमान में अनिवार्य शिक्षा से संबंधित कानून संपूर्ण हो चुका है, लेकिन पूर्व स्कूली शिक्षा का नहीं। कई नए निर्मित नागरिक निवास क्षेत्रों में किंडरगार्डेन की फीस काफ़ी अधिक है, जिससे आम लोगों के लिए मुश्किलें बढ रही है। कम फीस वाले किंडरगार्डेन कम हैं। उसे उम्मीद है कि एनपीसी और सीपीपीसीसी के दौरान इस पर ध्यान दिया जाएगा। कानून बनाकर पूर्व स्कूली शिक्षा में ज़्यादा निवेश डाला जाएगा, ताकि किंडरगार्डेन में आम लोगों के बच्चे दाखिल हो सकें।
(दिनेश)