चीन के सर्वोच्च सत्ताधारी संस्था यानी चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक पूर्णाधिवेशन पांच तारीख को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। चीनी प्रधान मंत्री वन च्यापाओ ने सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश की, जिस पर देशी विदेश मिडिया संस्थाओं की नज़र डिकी हुई है।
फ्रांसीसी प्रेस एजेंसी यानी ए. एफ़ पी. ने कहा कि चीन और संतुलित आर्थिक विकास पर ध्यान देगा। वर्तमान में खाद्य पदार्थों, मकानों व अन्य बुनियादी उपभोग चीज़ों का दाम चीनी नागरिकों की चर्चा में फ़ोकस बन गया है। प्रधान मंत्री की कार्य रिपोर्ट में उक्त सवाल के समाधान में नयी कोशिश पर जोर दिया।
बी.बी.सी. ने कहा कि चीन मुद्रा स्फ़ीती पर कड़े प्रबंध करेगा, देश के विकास और संतुलित व पर्यावरण संरक्षण के रास्ते पर ले जाएगा, साथ ही सामाजिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए चीन भ्रष्टाचार पर प्रहार करेगा।
फ्रांसीसी रायटर ने कहा कि प्रधान मंत्री वन च्यापाओ की सरकारी कार्य रिपोर्ट में छह विशेष विष्य हैं, जो अलग-अलग तौर पर विकास, दामों की स्थिरता, घरेरू मांग की व्यापकता, रिहायशी मकानों के दाम, भूमंडलीय चुनौति तथा विकसित आर्थिक समुदाय की ढीली-ढाली मुद्रा नीति। अमरीकी समाचार पत्र फ़ोर्बेस ने कहा कि सरकारी कार्य रिपोर्ट के अनुसार चीन सरकार मुद्रा सफीती का निपटारा करेगी और ज्यादा नागरिकों को आर्थिक वृद्धि से लाभ मिलेगा। इन के अलावा अमरीकी ब्रोडकास्टिंग कोर्पोरेशन यानी ए.बी.सी. कनाडा के साचारा एजेंसी, रूसी टी.वी. जर्मन समाचार पत्र फ़ोकस आदि मिडिया संस्थाओं ने समय पर चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक पूर्णाधिवेशन के उद्घाटन और प्रधान मंत्री वन च्यापाओ की सरकारी कार्य रिपोर्ट पर कवरेज किया। (श्याओ थांग)