चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का चौथा पूर्णाधिवेशन पांच तारीख को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के कई श्रोताओं ने फ़ोन, इमेल व वैब मैसेज के जरिए चीनी प्रधान मंत्री वन च्यापाओ द्वार पेश की कई सरकारी कार्य रिपोर्ट पर अपना विचार व्यक्त किया।
उत्तर प्रदेश के हमारा श्रोता महमद अस्लाम ने कहा कि प्रधान मंत्री वन च्यापाओ की सरकारी रिपोर्ट से सुनकर हमें लगता है कि वर्तमान चीन में आर्थिक विकास के मकसद नागरिकों के जीवन को और अच्छा बनाना है। आम जनता पर ख्याल रखने वाले नेताओं व सरकार के नेतृत्व में देश ज्यादा स्थिर और समाज अधिक समृद्ध होगा।
श्रीलंकाई श्रातो थिलक ने इमेल भेजकर विश्वास जताया कि चनी सरकार के सही नेतृत्व में चीनी आर्थिक विकास में और शानदार उपलब्धियां हासिल होगी और चीन विश्व के लिए और बड़ा योगदा करेगा।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के श्रोता यसिर ने फोन देकर कहा कि इधर के वर्षों में चीन का विकास विश्व ध्यानाषक है। चीन की"दो सम्मेलनों"वाली व्यवस्था देश के विकास की एक महत्वपूर्ण गारंटी है, जो आर्थिक समाज में पैदा हुए विभिन्न सवालों का समाधान करती है, जिस से चीन सरकार की "जनता के लिए प्रशासन"वाली विचारधारा जाहिर होती है।
(श्याओ थांग)