11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का चौथा पूर्णाधिवेशन 5 तारीख को शुरु हुआ।इस पर सीआरआई के दक्षिण एशियाई श्रोताओं ने ईमेल,टेलिफोन या वेबसाइट के जरिए बधाई दी और चीनी जनता के प्रति शुभकामना भी व्यक्त की।
भारत के उत्तर प्रदेश के एक श्रोता ने कहा कि चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ द्वारा दी गई सरकारी कार्य-रिपोर्ट ने मुझे आकर्षित किया।इस रिपोर्स से मुझे पता चला कि चीनी सरकार का आर्थिक विकास का उद्देश्य आम लोगों को बेहतर और सुखमय जीवन देना है।इससे मैं बहुत प्रभावित हूं।मेरा विचार है कि जनता को अपने दिल में रखने वाले नेता और सरकार ही देश को अधिक मजबूत और समृद्ध बना सकती है।साथ ही मैं सीआरआई के हिन्दी वेबसाइट का समय रहते रिपोर्ट देने के लिए आभारी हूं।वैसे भी मैं ने दूसरी मीडिया से चीन के चालू दो अहम सम्मेलनों के बारे में जानकारी प्राप्त की है,लेकिन मुझे पक्का विश्वास है कि केवल चीनी मीडिया से चीन की वस्तुस्थिति मालूम की जा सकती है।
श्रीलंका के अखिल श्रोता संघ के अध्यक्ष धिलाका और महासचिव माडूशान ने साझे रूप से एक ईमेल भेजकर चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वर्तमान सम्मेलन के उद्घाटन पर उत्साहपूर्ण बधाई दी और कहा कि 2011 चीन की 11वीं राष्ट्रीय पंचवर्षीय योजना का पहला वर्ष है।हमें यकीन है कि चीन में सरकार के सही निर्देशन में आर्थिक विकास बहुत आगे बढेगा और विश्व में उस का योगदान भी अधिक होगा।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के श्रोता यासिर ने टेलिफोन पर कहा कि चीन में हुआ आर्थिक विकास ध्यानाकर्षक रहा है।मेरे ख्याल में चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन जैसी व्यवस्था राष्ट्रीय विकास की अहम गारंटी है।सम्मेलनों में प्रतिनिधि देश के प्रमुख मामलों पर राय-मशविरा करेंगे और विकास की योजनाएं एवं नीतियां बनाएंगे।