जर्मनी की `फोकस पत्रिका`के वेबसाइट और साप्ताहिक `डिए ज़ेट` के वेबसाइट पर 5 तारीख को जर्मन समाचार एजेंसी के हवाले से लिखा गया है कि चीनी प्रधान मंत्री वन चा-पाओ ने राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के नियमित वार्षिक सम्मेलन में सरकारी कार्य-रिपोट देते हुए कहा कि चीन राष्ट्रीय आर्थिक विकास की गति को धीमा करेगा,ताकि अनवरत विकास की रणनीति के क्रियान्वयन को सुनिश्चित की जाए।
वेबसाइटों पर यह भी लिखा गया है कि चीन के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधि आने वाले 10 दिनों में देश की नई पंचवर्षीय योजना पर विचार-विनिमय करेंगे।चीनी अर्थतंत्र का विकास पहले कई वर्षों की तरह निर्यात पर निर्भर नहीं करेगा।
जमर्नी की अन्य एक साप्ताहिक पत्रिका `डेर स्टेरन` के वेबसाइट पर रिपोर्ट दी गई है कि चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ की सरकारी कार्य-रिपोर्ट में महंगाई से चीनी जनका के असंतोष,आय-बंटवारे की असमानता और भ्रष्टाचार जैसे समस्याओं की लम्बी-चौड़ी चर्चा की गई है।