चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन में बल देकर कहा कि चीन ज्वलंद सवालों के समाधान और वैश्विक मामलों में रचनात्मक भूमिका अदा करता रहेगा और अपने अनिवार्य अंतर्राष्ट्रीय कर्तव्य निभाता रहेगा।
वन च्या पाओ का कहना है कि चीन स्वतंत्र और शांतिपूर्ण विदेश नीति पर कायम रहेगा।उन्होंने कहा कि चीन विभिन्न देशों के साथ स्वस्थ व स्थिर विकास बनाए रखेगा और मैत्रीपूर्ण पड़ोसी की राजनयिक नीति अपनाता रहेगा।
बहुपक्षीय कूटनीति के बारे में वन च्या पाओ ने कहा कि चीन जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत समष्टिग आर्थिक नीति में समन्वय बिठाएगा।(होवेइ)