चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने 5 तारीख को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन में कहा कि भावी पांच सालों में चीन आर्थिक विकास के तौर-तरीकों को बदलने, आर्थिक ढांचे को सुधारने और नए रणनीतिक उद्योग बनाने में तेजी लाएगा।
वन च्या पाओ ने सरकारी कार्य-रिपोर्ट देते हुए राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास की 12वीं पांच वर्षीय योजना की विस्तृत जानकारी दी।सम्मेलन के दौरान इस योजना पर विचार-विमर्श होगा।
वन च्या पाओ ने कहा कि भावी पांच सालों में चीन सेवा उद्योग के विकास को गति देगा और जी.डी.पी. में सेवा उद्योग का अनुपात बढ़ाएगा। शहरीकरण दर 47.5 प्रतिशत से बढ़कर 51.5 प्रतिशत पहुंचेगी।(होवेइ)