Web  hindi.cri.cn
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधिसभा का वार्षिक सम्मेसन जारी
2011-03-05 12:19:52

चीन की सर्वोच्च सत्ता-संस्था—राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का नियमित वार्षिक सम्मेलन 5 मार्च को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ।चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ ने सम्मेलन में उपस्थित करीब 3000 राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के सामने सरकारी कार्य-रिपोर्ट पेश की और जोर देकर कहा कि देश में आर्थिक समायोजन को गति देने के साथ-साथ जनजीवन को सुधारना आने वाले वर्षों में चीन सरकार के कार्यों का केंद्र रहेगा।

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष ऊ पांग-क्वो ने सम्मेलन की अध्यक्षता की।प्रधान मंत्री वन चा-पाओ ने राज्य़ परिषद की ओर से करीब 3000 राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के समक्ष सरकार की कार्य-रिपोर्ट पढकर सुनाई।2011 चीन की 12वीं पंचवर्षीय योजना का पहला वर्ष है।वन चा-पाओ की इस कोई 20 हजार शब्दों वाली रिपोर्ट में बीते 5 वर्षों में राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास में प्राप्त हुई कामयाबियों और अनुभवों की खूब चर्चा की गई है और आने वाले 5 वर्षों में सरकार के मुख्य लक्ष्य और कार्य बताने के साथ-साथ उन्हें पूरा करने के लिए संबंधित प्रबंधन किए गए हैं।

वन चापाओ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चीन में आर्थिक व सामाजिक विकास वैज्ञानिक तरीके से किया जाएगा।इस सिलसिले में आर्थिक विकास के तौर-तरीकों को सुधारने में तेजी लाई जाएगी,विदेशों के लिए द्वार और ज्यादा खोला जाएगा,जनजीवन को सुनिश्चित किया जाएगा,वैश्विक वित्तीय संकट की मार से निपटने में हुई कामयाबियों को बढाया जाएगा,ताकि खुशहाल समाज के पूर्ण निर्माण के लिए निर्णयक नींव डाली जा सके।

रिपोर्ट में आने वाले 5 वर्षों में चीन सरकार के मुख्य कार्य भी साफ तौर पर तय किए गए हैं,जिन के अनुसार गुणवत्ता और कारगरता की उन्नति के आधार पर 7 प्रतिशत की वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर्ज की जाएगी और कीमतों की गणना के हिसाब से 2015 तक सकल जीडीपी 550 खरब य्वान तक पहुंचाई जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार 2011 में भी चीन में विकास की परिस्थिति अत्यंत पेचीदा रहेगी।ऐसे में चिंता की जानी चाहिए,सतर्कता बरती जानी चाहिए और खतरे व जोखिम से निपटने की तैयारियां की जानी चाहिए।रिपोर्ट में 2011 की राष्ट्रीय सामाजिक व आर्थिक विकास के मुख्य अनुमानित लक्ष्य भी पेश किए गए हैं,अथार्त सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) कोई 8 प्रतिशत की दर से बढेगी,आर्थिक ढांचे में नया सुधार आएगा,उपभोक्ता वस्तुओं के मूल्य-सूचकांग(सीपीआई) में जो उछाल आएगा,उसे 4 प्रतिशत के आसपास के स्तर तक सीमित किया जाएगा,शहरों व देहाती इलाकों में 90 लाख से भी ज्यादा लोगों को रोजगार दिलाया जाएगा और पंजीकृत बेरोजगारी-दर को 4.6 प्रतिशत के भीतर रखा जाएगा तथा अंतर्राष्ट्रीय आय-व्यय की स्थिति बेहतर बनाई जाएगी।

वन चापाओ ने कहा कि चालू वर्ष अर्थतंत्र के स्थिर व अपेक्षाकृत तेज विकास,आर्थिक ढांचे में सुधार और मुद्रास्फीति के प्रबंधन के बीच रिश्तों का अच्छा निबटारा किया जाएगा,कीमतों को स्थिर बनाने पर जोर दिया जाएगा,जिससे कि आर्थिक उतार-चढाव गंभीर रूप से न आए।वन चापाओ का कहना है कि चीन सरकार घरेलू जरूरतों,खासकर लोगों में उपभोक्ता वस्तुओं की जरूरतों को बढाने और कृषि की आधारभूत स्थिति को मजबूत करने की पुरजोर कोशिश करेगी।

लगभग 9 दिनों तक चलने वाले मौजूदा सम्मेलन में प्रतिनिधि सरकार की कार्य-रिपोर्ट और राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति की कार्य-रिपोर्ट,राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास संबंधी 12वीं पंचवर्षीय योजना के खाके,सर्वोच्च जन न्यायालय और सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेटरेटर की कार्य-रिपोर्टों तथा वार्षिक योजना से जुड़ी रिपोर्ट व बजट-रिपोर्ट पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040