चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ ने 5 मार्च को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा में रिपोर्ट देते समय कहा कि चीन सुधार व खुलेपन की नीति को चतुर्मुखी रूप से गहरा करेगा, रूपांतरण के उम्दा व संपूर्ण डिजान को महत्व देगा, आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने के साथ-साथ राजनीतिक सुधार को भी सक्रिय व स्थिर रूप से आगे बढ़ाएगा।
श्री वन चापाओ ने कहा कि चीन सरकार सांस्कृतिक व सामाजिक व्यवस्था के रूपांतरण को तेज़ करेगी, समाजवादी बाजार-व्यवस्था को परिपूर्ण बनाएगी, समाजवादी लोकतंत्र बढाएगी, समाजवादी कानून व्यवस्था को परिपूर्ण करेगी, ताकि वैज्ञानिक विकास को प्रबल गारंटी मिल सके।(श्याओयांग)