चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ ने 5 मार्च को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक पूर्णाधिवेशन में कहा कि चीन सामाजिक कार्य का जोरदार विकास करेगा, सामाजिक प्रबंध व्यवस्था सृजनात्कम रूप से बनाएगी,ताकि समाज में जीवित शक्ति,सामंजस्य और सुस्थिरता व्याप्त हो।
साथ ही श्री वन चापाओ ने यह भी कहा कि चीन सरकार शिक्षा, चिकित्सा, विज्ञान व तकनीक के अनुसंधान पर अधिक जोर देगी और सुयोग्य व्यक्तियों का प्रशिक्षण देने का प्रयास करेगी।(श्याओयांग)