चीन की सर्वोच्च सत्ता की संस्था—राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का नियमित वार्षिक सम्मेलन 5 मार्च को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ।हू चिंगथाओ,चा छिंग-लिंग,ली छांग छुन और शी चिंग-फिंग और ली ख-छ्यांग,ह क्वो-छांग और चो योंग-खांग आदि राजनेता सम्मेलन में उपस्थित हैं।
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष ऊ पांग-क्वो ने सम्मेलन की अध्यक्षता की।प्रधान मंत्री वन चा-पाओ ने राज्य़ परिषद की ओर से करीब 3000 राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के समक्ष सरकार की कार्य-रिपोर्ट पढकर सुनाई।2011 चीन की 12वीं पंचवर्षीय योजना का पहला वर्ष है।वन चा-पाओ की इस कोई 20 हजार शब्दों वाली रिपोर्ट में बीते 5 वर्षों में राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास में प्राप्त हुई कामयाबियों और अनुभवों की खूब चर्चा की गई है और आने वाले 5 वर्षों में सरकार के मुख्य लक्ष्य और कार्य बताने के साथ-साथ उन्हें पूरा करने के लिए संबंधित प्रबंधन किए गए हैं।
लगभग 9 दिनों तक चलने वाले मौजूदा सम्मेलन में प्रतिनिधि सरकार की कार्य-रिपोर्ट और राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति की कार्य-रिपोर्ट,राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास संबंधी 12वीं पंचवर्षीय योजना के खाके,सर्वोच्च जन न्यायालय और सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेटरेटर की कार्य-रिपोर्टों तथा वार्षिक योजना से जुड़ी रिपोर्ट व बजट-रिपोर्ट पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।