वर्ष 2011 में चीन का प्रतिरक्षा खर्च करीब 6 खरब 1 अरब 10 करोड़ युआन पहुंचने का अनुमान है, जो दुनिया के अन्य देशों की तुलना में कम है। चीन की सैन्य शक्ति राष्ट्रीय स्वतंत्रता, प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा के लिए है, जिससे किसी भी देश को खतरा नहीं है।
चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के वार्षिक सम्मेलन के प्रवक्ता ली चाओ शिंग ने 4 मार्च को न्यूज ब्रीफिंग में यह कहा।
उन्होंने कहा कि 2011 में चीन का प्रतिरक्षा खर्च पिछले साल के मुकाबले लगभग 67 अरब 60 करोड़ युआन अधिक होगा, राष्ट्रीय वित्तीय खर्च में जिसका अनुपात थोड़ा कम होने का अनुमान है।
(ललिता)