11वें चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की चौथी पूर्णाधिवेशन 3 मार्च को पेइचिंग में उद्घाटित हुई, साथ ही चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि का वार्षिक पूर्णाधिवेशन 5 मार्च को भी शुरू होगी। हाल में विदेशी मीडिया ने चीन के दो वार्षिक सम्मेलनों पर ध्यान रखा, खास कर 12वीं पंचवर्षीय योजना पर।
अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि चीन के दो वार्षिक सम्मेलनों के दौरान चीन की नई पंचवर्षीय योजना जारी होगी। चीन के आर्थिक विकास निर्यात पर निर्भर रहने और बड़े पैमाने वाले सार्वजनिक निवेश के बदले में घरेलू मांग व्यापक करने से आगे बढ़ाया जाएगा।
रॉयटर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण 12वीं पंचवर्षीय योजना का फोकस होगा। उधर जापान के क्योटो समाचार एजेंसी ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना में चीन गरीबों व अमीरों के बीच की खाई कम करेगा।
ब्रिटेन के डेली टेलीग्राफ ने टिप्पणी जारी कर कहा कि आर्थिक विकास की गति के बजाए जन जीवन अधिकारियों का मूल्यांकन किए जाने का महत्वूर्ण मापदंड बन जाएगा। इसका मतलब है कि चीन के आर्थिक विकास में मात्र जी.डी.पी. की वृद्धि पर ध्यान नहीं दिया जाता है, स्वास्थ्य, शिक्षा, रिहायशी मकान और पर्यावरण संरक्षण आदि तत्व भी आएंगे।
कोरिया गणराज्य के योन्हाप समाचार एजेंसी का मानना है कि जन जीवन चीन के दो वार्षिक सम्मेलनों का मूल शब्द बन गया है। साथ ही चीजों व मकान के उच्च दाम के समाधान पर भी विचार किया जाएगा।
कोरिया गणराज्य के चोसुन डेली ने कहा कि चीन की 12वीं पंचवर्षीय योजना का कोर आर्थिक विकास की तेज़ वृद्धि से गुणवत्ता की ओर ध्यान रखना है, वहीं निर्यात के बजाय घरेलू मांग पर ज्यादा फोकस करना है। चीन सरकार आर्थिक वृद्धि प्रधानता वाली नीति छोड़कर जनता के कल्याण को ज्यादा महत्व देगी।
(दिनेश)