चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय समिति के चौथे अधिवेशन के प्रवक्ता श्री जौ छीजेंग ने 2 मार्च को पेइचिंग में कहा कि इस अधिवेशन का एक मुख्य लक्ष्य 12 वीं पंचवर्षीय योजना पर र्विचार-विमर्श करना है।
इस अधिवेशन के बारे में दोपहर बाद न्यूज़ ब्रीफिंग आयोजित हुई। उस में श्री जौ छीजेंग ने कहा कि 12 वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन समृद्ध समाज का चतुर्मुखी रूप से निर्माण करने की महत्वपूर्ण स्थिति में है, और 12 वीं पंच वर्षीय योजना पर र्विचार-विमर्श करना यह चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन का एक महत्वपूर्ण कार्य है।
अब तक अधिवेशन के सचिवालय को 7 सौ 11 प्रस्ताव मिले हैं।(देव)