चीनी जन राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा यानी एम.पी.सी. और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन यानी सी.पी.पी.सी.सी. होने वाले हैं।जिन मामलों पर लोग ज़्यादा ध्यान रखते हैं,उनके बारे में चीनी इंटरनेट पर एक जांच-पड़ताल जारी है।पता चला है कि आवास, आय और मालों के दाम लोगों के सबसे अधिक ध्यान खींचते हैं।
1 मार्च तक शिनह्वा नेटवर्क और सिना नेटवर्क आदि वेबसाइटों के द्वारा आयोजित जांच की गतिविधि के लिये कुल 10 लाख मत दिये गये हैं।नेटिजनों ने तैयारी 25 चर्चित टोपिकों में सबसे ध्यानाकर्शित पांच टोपिक चुन लेये हैं।वे हैं गारंटी आवास,आय का वितरण,मालों के दामों की स्थिरता,भ्रष्टाचार पर रोक तथा नोकरी मिलने में निष्पक्षता।
2009 और 2010 में इन दोनों सम्मेलनों के दौरान नेटवर्क जांचों की तुलना में आवास, आय का वितरण और भ्रष्टाचार पर रोक व स्वच्छशासन फिर भी लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं।जबकि गारंटी आवास के निर्माण में तेज़ी लाना, मालों के दाम स्थिर बनाने के साथ मुद्रास्फीति पर नियंत्रण और नौकरी मिलने में निष्पक्षता लाना नये टोपिक बन गये हैं।
(लिली)