चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति का वार्षिक नियमित सम्मेलन जल्द ही उद्घाटित होगा। देश के विभिन्न जगहों के सदस्य विभिन्न जगतों की आवाज़ सुनकर अपने-अपने प्रस्ताव लाकर पेइचिंग आ रहे हैं।
समिति के सदस्य, चीनी राष्ट्रीय उद्योग व वाणिज्य प्रशासनिक प्रबंधन जनरल ब्यूरो के उप निदेशक ल्यु फ़ानचिन ने इस साल सम्मेलन के सामने गांव,किसान व कृषि से संबंधित प्रस्ताव पेश करेंगे। कई सालों के अनुसंधान के जरिए वे मानते हैं कि गांव,किसान व कृषि से संबंधित सवालों को हल करने का अच्छा रास्ता ग्रामीण आर्थिक व्यक्ति से ग्रामीण सहकारी समिति तक, किसानों की विशेष सहकारी समिति तक, किसान ग्रुप तक और अंत में शेयर बाजार में उतारने तक है।
उधर, समिति के थाईवान से जुड़े जगत के सदस्य छाइ क्वोपिन का ध्यान थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के जवानों के प्रशिक्षण पर केंद्रित हुआ है। उन के प्रस्ताव में दोनों तटों के युवा प्रशिक्षण के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना वाला सुझाव पेश किया गया।
समिति के कलात्मक व सांस्कृतिक जगत के सदस्य वेइ चीआन ने कहा कि दूसरे देशों की तुलना में चीनी सांस्कृतिक कारोबार इतना परिपक्व नहीं है। उन्होंने इस साल के सम्मेलन में विभिन्न जगतों के सदस्य चीनी सांस्कृतिक कारोबार के विकास के लिए सुझाव व सलाह देने की आशा व्यक्ति की।
(मीनू)