वर्तमान में वर्ष 2011 के राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा व राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन में शामिल देशी-विदेशी संवाददाताओं की संख्या तीन हज़ार से ज्यादा है, जो पिछले साल के बराबर है। राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के समाचार केंद्र के उप निदेशक चुशेछङ ने 1 मार्च को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन की कवरेज करने वाले संवाददाता मजबूत प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ दुनिया के पांच महाद्वीपों से होंगे। पश्चिमी विकसित देशों की मुख्यधारा मीडिया के साथ-साथ विकासशील देशों के संवाददाता भी इसमें शामिल हैं। बताया जाता है कि इस सम्मेलन में संवाददाता चीन के बारहवीं पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा व चीनी विशेषता वाली समाजवादी कानूनी प्रणाली पर बड़ा ध्यान रखेंगे। साथ ही उनकी नज़र चीज़ों के दाम, सामाजिक बीमा व चिकित्सीय सुधार आदि समस्याओं पर भी केंद्रित होगी।
चुशोछङ के अनुसार महापूर्णाधिवेशन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के पेइचिंग आने के बाद समाचार केंद्र उनके रहने की जगह तथा संबंधित सूचना सहायकों के साथ संपर्क तरीके को वेबसाइट में देगा, ताकि देशी-विदेशी संवाददाताओं को सम्मेलन के संबंधित दस्तावेज़ व सामग्री, कार्यसूची एवं अनुसूची समय आदि मिल सके। साथ ही समाचार केंद्र में इंटरनेट की मुफ्त सेवा प्राप्त होगी।
(अंजली)