11 वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का चौथा अधिवेशन और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति का चौथा सम्मेलन शुरू हो रहा है। चीन के चिलिन प्रांत की समिति के सदस्य 1 मार्च की सुबह सबसे पहले पेइचिंग पहुंचे।
रेलगाड़ी से उतरने के बाद सदस्यों ने मीडिया से कहा कि उन्होंने यात्रा के दौरान प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया। वे चिकित्सा व्यवस्था के सुधार, शिक्षा आदि जनजीवन संबंधी मुद्दों पर व्यापक नजर रखे हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार क्वांगशी, च्यांगसु, छिंगहाइ, युननान, गानसु और निंगश्या आदि जगहों के सदस्य आज पेइचिंग पहुंचेंगे।
(मीनू)