चीनी प्रधानमंत्री वन चा पाओ ने 27 फरवरी को इंटरनेट पर नेटीजनों के साथ जन जीवन के सवालों पर आदान-प्रदान किया।विदेशी मीडिया ने इस पर व्यापक रूप से ध्यान दिया है।
फ्रांस प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार खाद्य-पदार्थ, निवास व जीवन की अन्य आवश्यक चीज़ों के दामों के महंगे होने पर चीन सरकार चिंतित है और उस के लिए यह प्रमुख सवाल बन गया है।
बी.बी.सी की रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री वन चा पाओ ने नेटीजनों के साथ आदान-प्रदान में जनता के जीवन के स्तर को उन्नत करने तथा भ्रष्टाचार की रोकथाम करने का संकल्प व्यक्त किया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीज़ों के दामों में हो रही तेज बढोतरी की रोकथाम करना व चीनी मुद्रा रन मिन बी में बढ़त आना समाज की स्थिरता से संबंधित है। श्री वन चा पाओ ने कहा कि रन मिन बी की विनिमय दर को कदम कदम मुक्त छोड़ना चाहिए, जिससे चीनी उद्योग धीरे-धीरे खुद को इस के अनुरूप ढाल सकते हैं।
ए पी की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन द्वारा जी.डी.पी की वृद्धि दर में फेरबदल करने से यह जाहिर है कि चीन सरकार के कार्य का महत्व अर्थतंत्र का अनवरत विकास करना है।
ए आर डी की रिपोर्ट के अनुसार खाद्य-पदार्थ व निवास के दाम में तेज बढोतरी चीनी जनता के जन-जीवन से जुड़ा सवाल है। चीन के विद्वानों का सुझाव है कि आर्थिक वृद्धि को कम करके इन आर्थिक व सामाजिक सवालों का समाधान किया जा सकता है।